ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की प्रेम कहानी | Bajrang Punia Love Story

2021-08-17 15

Bajrang Punia Love Story: साई सेंटर (SAI Centre) में ट्रेनिंग के दौरान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) की आंखें चार हुईं...बजरंग एक उभरते हुए रेसलिंग (Wrestling Star) स्टार थे तो संगीता (Sangeeta), मशहूर रेसलिंग सिस्टर्स गीता-बबीता (Geeta Phogat- Babita Phogat) की छोटी बहन...और इस तरह कुश्ती के ये दो उभरते सितारे बन गए एक दूसरे के जीवन साथी...टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में कुश्ती का कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले बजरंग पूनिया की प्रेम कहानी पर आधारित है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.